GPM। जिले में के एक महिला को अन्धविश्वास का डर दिखा कर बदमाशों ने सोने की चैन लुट ली। पह्ले महिला दैविक प्रकोप का डर दिखाया फिर संकट दूर करने के नाम पर चैन देकर 21 कदम चलने को कहा जब महिला 21 कदम चलन के बाद पीछे मुद कर देखि तो बदमास भाग चुके थे। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। महिला को एक युवक ने मौके पर पहुँच कर पहचान बताया और कहा और ज्योतिषी के बात समर्थन करने लगा। उसके बाद महिला बात में आ गई। घटना के बाद महिला ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
सिंधी कॉलोनी निवासी आशा गुप्ता किसी काम से सुबह 10 बजे बाजार गई थीं। वहां रास्ते में एक युवक मिला और कहा कि उनके ऊपर दैविक प्रकोप चल रहा है। इसके बाद एक लड़का और आया और पहले वाले युवक की बात का समर्थन करने लगा।
इसके बाद युवक ने कपूर खरीद कर लाने के लिए कहा तो आशा ने रुपए नहीं होने की बात कही। युवक ने अपनी पर्स निकाल कर आशा को दे दिया और 50 कदम चलने के बाद कहा कि उसे देवी के दर्शन हुए हैं। आशा से उसकी गले में पहनी सोने की चेन मांगी और 21 कदम बिना पीछे देखे चलकर आने को कहा। पहले तो आशा ने चेन दे दी, फिर युवक के हाथ से छीन ली।
इसी दौरान एक अन्य युवक पहुंचा और कहा कि वह उन्हें जानता है। शादी में उनके घर आया था। भरोसे में लेकर कहा कि पहला युवक जो कह रहा है करो, संकट दूर हो जाएगा। फिर सोने की चेन लेकर 21 कदम चलने को कहा। साथ ही 11 दिन तक किसी को भी नहीं बताने को लेकर डराया। ठगों के कहने पर आशा ने वैसा ही किया, फिर वापस आकर देखा तो युवक भाग चुके थे।