बालोद। ठगी के मामले में जेल में बंद एक कैदी ने फिर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया है। आरोप पहले से जेल में बंद है। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम अब तक 150 लोगों को अपना शिकार बना चूका है। धोखाधड़ी के चलते उसने अब तक 40 लाख रूपए ऐंठ लिए है। आरोपी का नाम नरेश मरकाम मरकाम है।
डौंडी थाने क्षेत्र के ग्राम बम्हनी नरेश मरकाम से आरोपी ने दिसम्बर 2019 में स्पंज आयरन कंपनी सिलतरा रायपुर, खुर्सीपार, भिलाई, उरला, गोदावरी, रायगढ़ आदि जगहों के प्लांट में नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके एवज में 32 हजार रुपए वसूल लिया। इसके अलावा आरोपी ने अन्य 150 लोगों से 40 लाख से अधिक रुपए ठग लिया। इसकी लिखित शिकायत नरेश मरकाम ने मंगलवार को डौंडी थाने में दर्ज कराया। इस शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सतीश उपाध्याय के खिलाफ एक बार फिर 420 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता नरेश मरकाम ने पुलिस को बताया कि सतीश उपाध्याय पिता ओंकारनाथ उपाध्याय (45 वर्ष) निवासी दल्लीराजहरा ने कहा कि मैं स्पंज आयरन कम्पनी सिलतरा रायपुर, खुर्सीपार, भिलाई, उरला, गोदावरी, रायगढ आदि जगहों के प्लांट में 21 वर्ष के लिए टेण्डर लिया हूं. सभी प्लांटों में बहुत से लोगों को नौकरी में रखना है। इस बहकावें में आकर 32 हजार रुपये दिया।