एक पति ने गर्भवती पत्नी के साथ जो किया उसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। बेरहम पति ने अपनी पत्नी के साथ उसके अजन्मे बच्चे को भी दुनिया में नहीं आने दिया। मामला तु्र्की का है । जहां प्रेग्नेंट पत्नी को उसके पति ने 1000 फीट ऊंची खाई में धकेल दिया। इस घटना में पत्नी की मौत हो गई। इस जघन्य हत्या का खुलासा जांच के बाद हो पाया है। पुलिस के मुताबिक तुर्की की बटरफ्लाई वैली में हकान नामक शख्स अपनी प्रेगनेंट पत्नी सेमरा के साथ घुमने गया। दोनों करीब 4 घंटे पूरे वैली में घूमे। सब कुछ ठीक था लेकिन लौटने के चंद घंटे पहले एक ऊंची खाई से सेमरा गिर जाती है। हकान पुलिस को बयान देता है कि सेल्फी लेने के चक्कर में सेमरा खाई के छोर तक पहुंच गई जहां से उसका पैर फिसला और वो नीचे गिर गई। लेकिन सेमरा के परिजन हकान के इस थ्योरी पर यकीन नहीं कर रहे थे।आखिरकार ऐसे खुला राज ।
हकान की एक गलती से हत्या का खुला राज
हकान ने अपनी पत्नी को हादसा साबित कर ही दिय़ा था। लेकिन पुलिस की जांच से वो बच नहीं पाया । पुलिस ने जब सेमरा से जुड़े दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि हकान ने अपनी पत्नी के नाम पर 3 लोन ले रखा था। और कुछ महीनों पहले उसने एक बीमा भी सेमरा के नाम पर कराया था। बीमा में एकमात्र नामिनी हकान ही था। बीमा की शर्तों के मुताबिक यदि सेमरा की किसी दुर्घटना के दौरान आकस्मिक मौत होती है तो नॉमिनी को 40000 लीरा यानी 42 लाख रुपए का क्लेम मिलेगा। पुलिस को जब सालों बाद इस बीमा की जानकारी हुई तो हकान को हिरासत में लेकर मरम्मत की। जिसके बाद हकान ने तोते के जैसे सारा गुनाह कबूल कर लिया। परिजनों के मुताबिक सेमरा को ऊंचाई से डर लगता था। ये बात हकान को पता थी। बावजूद इसके उसने इतना बड़ा कदम उठाया