उन्नाव। असोहा थानाक्षेत्र के गांव बबुरहा में खेत से चारा लेने गई तीन किशोरियां अचेत अवस्था में पड़ी मिलीं। उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे। किशोरियों को इस अवस्था में देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना पर उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां दो को डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना से जिले के अलावा लखनऊ के अधिकारियों में भी अफरा-तफरी मच गई। तीनों किशोरियां आपस में चचेरी बहनें हैं।
ये है पूरा मामला
बबुरहा निवासी क्रमश: 13 वर्षीय, 16 वर्षीय और 17 वर्षीय किशोरियां बुधवार शाम घर से खेत की ओर निकलीं थीं। जब वे देरशाम तक घर नहीं पहुंची तो स्वजन उनकी खोज में जुट गए। काफी देर तक गांव में खोजने के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो स्वजन खेतों की ओर गए। जहां तीनों एक ही दुपट्टे और चादर से बंधी अचेत अवस्था में मिलीं। सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां दो मृत घोषित कर दी गईं। जबकि एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। तीनों बहनें अनुसूचित जाति की बताई जा रही हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में कई थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है। एक ओर एसपी आनंद कुलकर्णी मौके पर पहुंचे हैं और डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे हैं। जहां शव मोर्चरी में रखवाते हुए घायल का इलाज शुरू कर दिया गया है। बेटियों की मौत की खबर घर पहुंचते ही स्वजनों गमगीन हैं।
पुलिस का ये है कहना
हालांकि मामले पर दुष्कर्म की आशंका पर पुलिस ने इन्कार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि किशोरियों के शरीर पर कपड़े सुरक्षित पाए गए हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।