बेमेतरा(ग्रामीण) :- ज़िले के ग्रामीण अंचल में विगत बुधवार की सुबह हल्का बूंदाबांदी के नाम रहा।वही पूरे दिनभर मौसम की नमी बनी रही।चूंकि अचानक आये इस मौसमी बदलाव का कृषि सहित कई क्षेत्रों में काफी असर देखने को मिला।जानकारी के मुताबिक लगभग चारो ब्लॉकों में इस मौसमी परिवर्तन व हल्की बारिश की खबरे है।
गौरतलब हो कि विगत मंगलवार की शाम देशव्यापी द्रोणिका तूफान प्रदेश के क्षेत्र से होकर गुजरा।जिसके कारण प्रदेशभर में मौसमी परिवर्तन देखने को मिला।मंगलवार की शाम पूरे क्षेत्र में जोरदार तूफान व आंधी हवा ने दस्तक देकर जनजीवन को ठप्प होने बाध्य किया।वही अगले दिन यानी आज बुधवार को सुबह से बारिश की हल्की झड़ी व दिनभर बादल छाए रहने से लोगों को रोका।परिणामस्वरूप इसका कई क्षेत्रों में व्यापक असर भी पड़ा।जानकारी के अनुसार आज गुरुवार दिनभर बादल छाए रहने से हवा में आई नमी एवं हल्की वर्षा बूंदाबांदी झड़ी से किसानो के फसल पर फर्क काफी फर्क पड़ा है।वही धान समितियों के फड़ो में रखे धान पर भी प्रभाव पड़ने की आशंका गहरा रहा है।चूंकि वर्तमान में गर्मी का सीजन लग चुका है।उसके बावजूद अचानक हुई मौसमी परिवर्तन के तहत हल्की झड़ी व बादल के चलते जनजीवन प्रभावित रही।