बेमेतरा/बेरला:- ज़िले के बेरला विकासखण्ड अंर्तगत ग्राम आनन्दगांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में बसन्त पँचमी के पावन अवसर में स्थानीय विद्यालय मे विराजमान माँ वीणापाणि जी की विधिविधान से पूजा अर्चना किया गया जिसमें इस अवसर पर प्रिंसिपल मांडले मैडम ,शिक्षक गण में ,भारती सर् ,पी के साहू ,मनोज वर्मा ,बी पी बानी ,, वीरेंद्र टंडन ,ज्ञानेश्वरी देशलहरे,दामनी साहू गायकवाड़ एम एल साहू समस्त शाला परिवार व पूर्व छात्र संघ के चेतन साहू ,पोषण निर्मलकर ,सूरज वर्मा ,राकेश यादव ,पण्डित रोहित तिवारी कामदेव छात्र नेता की सहभागिता सराहनीय रहा।ज्ञात हो कि बसन्त पँचमी के अवसर पर हर तरह ज्ञान की देवी मां शारदा अर्थात सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की जाती है।इसी की भांति बेरला विकासखण्ड के ग्राम आनन्दगांव के बच्चो द्वारा विद्यालयों में मां सरस्वती की पूजा-प्रतिष्ठा की तस्वीरे दिखाई पड़ी।जहां स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बड़े ही हर्षोउल्लास व उत्साह के साथ बसन्त पँचमी मनाया।