मादक पदार्थ गांजा का अवैध रूप से तस्कर करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ।
कब्जे से दो अलग -अलग पिटटु मे 08-08 किलोग्राम कुल 16 किलो ग्राम जप्त मादक पदार्थ गांजा ।
कुल किमती 80,000 एवं दो मोबाईल किमती 15,600 रूपये , रकम 95,600 रूपये ।
गरियाबंद जिले में तस्करो के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही,अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ को ले जा रहा था तस्कर
गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा – निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंद राठौर के मार्गदर्शन ,
में मैनपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बुधवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि देवभोग से आने वाली बस में दो अलग अलग व्यक्ति अपने पास पिटटु बैग रखे है जो रायपुर कि ओर जा रहे है एवं बोलचाल मे इस क्षेत्र के व्यक्ति नही लग रहे है
कि मैनपुर मुख्य मार्ग सिन्हा भवन के पास बस का रूकवाया गया बस मे चड़कर देखने पर मुखबीर के बताये गये हुलिया के दो व्यक्ति बस में बैठे मिले जिनसे पुछताछ करने पर अपने पास रखे काला रंग के पिटटु बैग रखा व्यक्ति अपना नाम 01.शाहिब मेहर उर्फ वशिष्ठ पिता रामचन्द्र मेहर उम्र 27 साल निवासी बलदिया माल थाना जुनागड़ जिला कालाहाण्डी तथा काला पिला रंग का पिटटु बैग रखा है ,व्यक्ति अपना नाम 02.धनंजय मेहर पिता रश्कि मेहर उम्र 27 साल निवासी बलदिया माल थाना जुनागड़ जिला कालाहाण्डी बताया दोनो ही पिटटु बैग को खोलकर देखने पर भुरे रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटा हुआ गांजा होने पर धारा 91 जा 0 पी 0 के तहत् वैध कागजात प्रस्तुत करने नोटिस दिया गया कोई भी कागजात नहीं होना बताने पर एवं आरोपियों के विरूद्र पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने पर एवं मादक पदार्थ तस्करी कि धारा 20 ( ख ) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पायें जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर थाना मैनपुर में न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया .
उक्त कार्यवाही में विवेचना अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रूपेश डाण्डे , सहयोगी थाना प्रभारी थाना मैनपुर निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम , सउनि यदुराज ठाकुर , प्रधान आरक्षक 105 विनोद नरेटी आर 0 दसरू नेताम , कपुरचंद नेताम , दीपक साहु , सैनिक पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही । गिरफ्तार आरोपी : – 01.शाहिब मेहर उर्फ वशिष्ठ पिता रामचन्द्र मेहर उम्र 27 साल निवासी बलदिया माल थाना जुनागड़ जिला कालाहाण्डी 02.धनंजय मेहर पिता रश्कि मेहर उम्र 27 साल निवासी बलदिया माल थाना जुनागड़ जिला कालाहाण्डी ।