देश में लगातार Petrol diesel LPG खाद्य तेल एवं अन्य खाद्य सामग्री के लगातार बढ़ते दामों के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचन्द्र कोको पाढ़ी के निर्देशानुसार, जिला अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा के नेतृत्व में रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में विरोध प्रदर्शन किया | प्रदर्शन के दौरान पेट्रोल के बढ़ते दामों को दर्शाने युवा कांग्रेस के साथियों ने कार को रस्सी से खींच कर पेट्रोल पंप तक ले गए और वहां ₹160 प्रति लीटर की दर से 1 लीटर पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाया। मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा ने बताया कि “मोदीजी ने 2014 में सरकार में आने के लिए नारा दिया था ‘बहुत हुई महँगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’ इसके विपरीत काम करते हुए आज केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से पेट्रोल की कीमत 100 रु एवं डीजल 90 रु प्रति लीटर, तत्कालीन कांग्रेस सरकार में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत आज से आधी थी,महँगाई और बेरोजगारी के बढ़ने से आज देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता की स्थिति दयनीय है” मीडिया चेयरमैन विवेक अग्रवाल ने बताया कि “अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत स्थिर होने के बावजूद भी लगातार बढ़ते पेट्रोल और डीजल की कीमत के कारण ट्रांसपोर्ट महँगा हो रहा है फलस्वरूप खाद्य सामग्री की कीमत बढ़ रही है, आने वाले समय मे भुखमरी और बेरोजगारी बढ़ेगी, जिससे गरीब मजदूर एवं किसान आत्महत्या करने तक मजबूर हो सकते है”
युवा कांग्रेस ने केंद्र सरकार से नीतिओ में बदलाव कर महँगाई पे काबू करने एवं आम आदमी के अधिकार एवं हित में कदम उठाने की मांग की।
प्रदर्शन में आशीष द्विवेदी,ऋषि बारले, अमित द्विवेदी, सोमा ठाकुर, सागर दुलानी,सार्थक शर्मा, फहीम शेख, नवाज़ खान, गोविंद रेगे, रितेश सिंग, सनी वाही, सुफियान खान, हेमन्त सिन्हा, जीतू बारले एवं अन्य युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।