उभयलिंगी व्यक्तियों को योजनाओं से लाभांवित किया जायेगा-कलेक्टर
कांकेर उभयलिंगी व्यक्तियों को संरक्षण एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभांवित करने के लिए जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर चन्दन कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं से थर्डजेंडर व्यक्तियों को लाभांवित करें। कलेक्टर ने कहा कि तृतीय लिंग बोर्ड के सदस्यों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए जिले में भविष्य में होेने वाले भर्ती एवं नगर पालिका के दुकानों को आबंटित करते समय थर्डजंेडर के लिए दो प्रतिशत आरक्षित किया जाये। उन्होंने कहा कि तृतीय लिंग वर्ग के लिए एक चुनौतिपूर्ण जीदगी है, हमें समाज में रहकर कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, इसे दृष्टिगत रखते हुए हमारे देश के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अधिकारों के संरक्षण के लिए उभलिंगी व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा-22 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। कलेक्टर ने उपस्थित तृतीय लिंग बोर्ड के सदस्यांे को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हरसंभव मदद की जायेगी। उन्होंने थर्डजेंडर कार्यशला में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और पेंशन संबंधित योजनाओं से लाभान्वित करने निर्देशित किये। इस अवसर पर कलेक्टर चन्दन कुमार ने तृतीय लिंग बार्ड के सदस्य विदिया राजपूत, रविना बरिहा, शंकर यादव को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। बैठक में अपर कलेक्टर सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, आईएफएस दिनेश कुमार पटेल, सीएमएचओ जे.एल उईके, उप संचालक समाज कल्याण सिनीवाली गोयल, जिला कोषालय अधिकारी श्रद्धासुमन एक्का, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता पीएस सुधाकर, रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।