महाराष्ट्र के भिवंडी का निवासी एक किसान जर्नादन भोईर देशभर के किसानों के लिए एक मिसाल बन गया है। इस युवा किसान ने खेती किसानी के साथ ही डेयरी व्यवसाय भी शुरू किया, जो अब चल पड़ा है। जर्नादन बड़ा सपना देखने के साथ ही उसे पूरा करने की जिद और साहस दोनों रखते हैं। अपने डेयरी व्यवसाय को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए अब उन्होंने हेलीकाॅप्टर खरीद लिया है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपए है। इस हेलीकाॅप्टर को रखने के लिए बकायदा जनार्दन ढ़ाई एकड़ में हेलीपेड भी बनवाया है।
जनार्दन का कहना है कि हेलीकाॅप्टर आने से कम समय में वे ज्यादा से ज्यादा दूरियों को तय कर पाएंगे, इससे उनके समय की बचत होगी और डेयरी व्यवसाय को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। जनार्दन ने बताया कि उन्हें व्यवसाय के लिए अलग-अलग शहरों और प्रदेशों में जाना पड़ता है, ऐसे में फ्लाइट की टाइमिंग, उपलब्धता सहित कई बातों के लिए दिक्कत होती है, इससे उन्हें राहत मिलेगी।
100 करोड़ के आसामी
किसान कहने से किसी कर्ज में डूबे, बदहाल शख्स की छवि उभर जाती है, लेकिन जिस किसान जनार्दन की बात की जा रही है, उनके पास 100 एकड़ से ज्यादा जमीन है, तो 100 करोड़ के आसामी भी हैं। डेयरी व्यवसाय की वजह से उनकी मिलकियत में और इजाफा हुआ है, जिसकी वजह से उनके हौसले बुलंद हो चुके हैं और वे रूकना नहीं चाहते।