बिलासपुर। एयर इंडिया की सहायक कंपनी एलायंस एयर के अधिकारी 27 फरवरी को बिलासा एयरपोर्ट का हवाई निरीक्षण करेंगे। बिलासा एयरपोर्ट से एटीआर-600 विमान उड़ा कर देखेंगे। एलायंस एयर के अफसर इस दौरान विमान के टेकआफ और लैंडिंग को लेकर बारीकी से अध्ययन करेंगे।
बिलासा एयरपोर्ट से एक मार्च से बिलासपुर से दिल्ली के लिए विमान सेेवा की शुरुआत हो रही है। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया ने दो विमानों के आवाजाही के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। पहला विमान दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर बिलासा एयरपोर्ट में लैंड करेगा। यह दिल्ली से जबलपुर होते हुए बिलासपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा।
दोपहर तीन बजकर 45 मिनट में बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। इसी दिन दूसरा विमान शाम चार बजे बिलासपुर एयरपोर्ट में लैंड करेगा। यह दिल्ली से प्रयागराज होेते हुए बिलासपुर आएगा। शाम चार बजकर 30 मिनट पर बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार दोनों विमान सप्ताह में चार दिन चलेगा। विमान सेवा के लिए अथारिटी ने सोमवार,बुधवार,शुक्रवार और रविवार का दिन तय किया है।
27 फरवरी को एलायंस एयर के अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट का हवाई सर्वेक्षण के बाद कंपनी को रिपोर्ट सौंपेंगे। निरीक्षण के दौरान खामी सामने आने की स्थिति में उसे तत्काल सुधार कार्य कराया जाएगा।
संघर्ष समिति का आंदोलन अब भी जारी बिलासपुर से हवाई सुविधा की मांग को लेकर हवाई सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले बीते 255 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन के अलावा शहर के मोहल्लों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन आज भी जारी है।