रायपुर। राजधानी सहित प्रदेशभर के सभी जिला मुख्यालयों और प्रमुख शहरों में जर्जर हो चुकी शासकीय भवनों को नए स्वरूप दिए जाने का बीड़ा भूपेश सरकार ने उठाया है। ऐतिहासिक भवनों के साथ ही उन तमाम बिल्डिंग के पुनर्विकास की योजना के मद्देनजर आज मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक शुरू हो चुकी है। इसकी अध्यक्षता प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कर रहे हैं। वहीं इस बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव डहरिया, आवास, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि भूपेश सरकार के निर्देश पर बूढ़ा तालाब को एक नया स्वरूप दिया गया है, तो जर्जर हो चुके शासकीय स्कूल के भवनों को आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में तब्दील कर नवीन भवन के तौर पर तब्दील करने का काम किया है। इसी तर्ज पर अब पूरे प्रदेश में पुराने शासकीय भवनों का जीर्णोद्धार करने की दिशा में भूपेश सरकार का प्रयास जारी है, ताकि शासकीय भवनों को जमींदोज होने से बचाया जा सके और उनका कायाकल्प कर एक बार फिर से उनका सही उपयोग किया जा सके।
https://www.youtube.com/watch?v=jSmZq2z0scs