गरियाबंद:: जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम किरवई के छात्र दिव्यांश साहू ने सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित ओलंपियाड 2020 में गणित विषय में देश में प्रथम स्थान पाकर जिले और राज्य का गौरव बढ़ाया है। बच्चों में छुपी हुयी प्रतिभा को उभारने के लिए यह ओलम्पियाड आयोजित किया गया था। आज रायपुर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, जिनके करकमलों से बच्चों एवं गुरुजनों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। जहां जिले के ग्राम किरवई के सातवीं कक्षा के छात्र दिव्यान्श साहू को शिक्षा मंत्री के करकमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। ज्ञात है कि दिव्यांश साहू कक्षा सातवीं में अध्ययनरत है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के प्रति रूझान को बनाए रखने के साथ ही साथ उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास करने के लिए सी.एस.सी. द्वारा ऑनलाइन डिजिटल ओलम्पियाड का आयोजन किया गया। जो कि एक सराहनीय प्रयास है। डिजिटल ओलम्पियाड आज की जरूरत है। जिससे विद्यार्थी अपने घर पर ही स्वयं से या निकटवर्ती सी.एस.सी. अथवा लोक सेवा केन्द्र में जाकर अपना पंजीयन कर सकते है एवं तैयारी के लिए पाठ्यक्रम के अनुरूप ऑनलाईन पठन सामग्री भी उपलब्ध होती है। इस प्रकार बच्चे ओलम्पियाड में भाग भी ले सकते हैं और कोरोना के संक्रमण का डर भी नहीं रहता है। सी.एस.सी. द्वारा आयोजित ओलम्पियाड विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने का एक उत्तम माध्यम है। जिसमें भाग लेकर विद्यार्थी न केवल अपनी क्षमता का विकास करते हैं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर अपनी तैयारी के स्तर का भी आंकलन कर पाते हैं। इस अवसर पर सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के राज्य प्रमुख श्री मदन मोहन राउत, ने अपने उद्बोधन मे बताया कि पिछले वर्ष सी.एस.सी. द्वारा कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विविध विषय जैसे हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, भौतिकी, रसायन आदि विषयों पर ओलम्पियाड का आयोजन किया गया था। जिसमें पूरे देश से 2 लाख 4 हजार बच्चों ने भाग लिया। छत्तीसगढ से 11 हजार बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज की जो कि सराहनीय है। छत्तीसगढ. राज्य के हिस्से में कुल 10 पुरस्कार आए हैं जो कि देश के अन्य विकसित राज्यों जैसे गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्यप्रदेश तथा अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। इस हेतु समस्त सी.एस.सी. संचालक बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने कोरोना काल में भी विद्याथियों में प्रतिस्पर्धा हेतु उत्साह बनाए रखा। पिछले वर्ष की सफलता को देखते हुए इस वर्ष भी ओलंम्पियाड का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राज्य का लक्ष्य 50 हजार का रखा गया है, और हमे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से यह लक्ष्य भी प्राप्त कर लिया जाएगा। इस पुरस्कार वितरण समारोह में श्रीमति टेकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री समीर विश्नोई, चिप्स एवं राज्य के विभिन्न जिलों से आए मेधावी छात्र छात्राएं, उनके गुरुजन एवं प्राचार्य,सीएससीराज्य कार्यालय के अधिकारी एवं राज्य के विभिन्न जिलों के जिला प्रबंधकों ने इस पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
छोटे से गाँव किरवई के छात्र दिव्यांश साहू ने, सीएससी ओलम्पियाड में देश में प्रथम स्थान पाकर जिले और राज्य का गौरव बढ़ाया
ग्राम किरवई के दिव्यांश साहू ने सीएससी ओलम्पियाड में प्रथम स्थान पाकर जिले का गौरव बढ़ाया
डिजिटल ओलम्पियाड के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर- शिक्षा मंत्री
Leave a comment