बेमेतरा :- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना जोकी दलगत राजनीति के चलते छत्तीसगढ़ में नहीं लाय थे.प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आम जनता को 5 लाख रूपेय तक के बीमा की मदद केंद्र सरकार के द्वारा की जाती हैं.यह योजना केंद्र सरकार के होने के कारण राज्य सरकार में इसे पूरी तरह से लागू नहीं किया गया.जिसमें आम जनता इस प्रकार के और कई अन्य लाभदायक योजनाओं से वंचित रहे परंतु कुछ जगहों पर योजना चला.पिछले दिनो नगर वार्ड क्रमांक 07 पार्षद राधे वर्मा द्वारा इस योजना को हर घर तक पहचाने का प्रयास किया जा रहा है. प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी प्रचार प्रसार योजना के प्रदेश संयोजक सच्चिदानंद उपासने ने आयुष्मान भारत कार्ड शिविर का सुभारंभ किया और कहा कि प्रधानमंत्री की प्रत्येक योजना को घर घर तक पहचाने का काम प्रयास किया जा रहा हैं. जिससे आम जनता को लाभ मिल सके पार्षद राधे वर्मा ने कहाँ साजा के वर्मा भवन में इसके लिए आज शिविर लगवाया गया जिसमें साजा नग़रपंचायत के सभी वार्ड वासियो ने जिनके नाम का कार्ड नहीं बना है उनका नाम जुड़वा गया एवं उन्हें और भी प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में औगत कराया गया इस अवसर में मुख्य रूप से ज़िला संयोजक नीतू कोठारी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजयुमो आयुष शर्मा,बबलू साहु,पप्पू डौंदी राजू सेन जित्तु पवार एवं समस्य वार्डवासी उपस्थित रहे।