( मुख्य अतिथियों के द्वारा विभिन्न स्कुलों के प्रतिभागी बच्चो को किया पुरस्कृत एवं सराहनीय कार्य करने वालो को किया सम्मानित)
बेमेतरा :- जिलास्तर पर आमजन में यातायात जागरूकता लाने हेतु 18.जनवरी से 17. फरवरी तक एक माह का 32 वॉ सड़क सुरक्षा माह 2021 मनाया गया, सड़क सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत प्रत्येक दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल/स्काउड के बच्चों, आम चौक चौराहों एवं थाना स्तर पर लोगों को यातायात नियम, सुरक्षा एवं यातायात से जुड़ी जानकारी दिया गया। जिला पंचायत बेमेतरा मे 32 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन समारोह पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उक्त समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायधीश बेमेतरा आनंद कुमार सिंघल, विशेष अतिथि अपर कलेक्टर बेमेतरा संजय दीवान, लोक निर्माण विभाग से रमेश शर्मा, नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी सतीश शर्मा एवं सिविल सर्जन बेमेतरा भेले मैम, डाँ प्रवीण प्रधान, डाँ समता रंगारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस, एसडीओपी राजीव शर्मा व अन्य विभागो के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
जिला सत्र न्यायधीश बेमेतरा आनंद कुमार सिंघल ने जिला पंचायत बेमेतरा में 32 वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी वाहन को चलाने के लिए उस वाहन का रजिस्ट्रेशन कार्ड, इन्श्योरेंस एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस होना कितना आवश्यक है, तथा इन सब में से एक के भी अभाव में कितना ज्यादा नुकसान हो सकता है इस संबंध में जानकारी दी गई। तथा आमजन को यातायात के नियमों का हमेशा पालन करनें एवं दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अपर कलेक्टर बेमेतरा संजय दिवान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आम नागरिकों से अपील किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें। यातायात नियमों का पालन करने और सजगतापूर्वक वाहन चलाने से दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होने कहा कि जब कभी दोपहिया वाहन से सडक पर निकलें, हेलमेट अवश्य लगाऍ। तेज गति से वाहन न चलाएं।
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन सुरक्षित रहता है। जीवन अनमोल है, इसके महत्व को समझें। हमेशा यातायात नियमों का पालन करें। स्वयं सुरक्षित रहें और अन्य लोगो को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करें।
अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा विमल कुमार बैस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन कर अपने स्वयं के और दूसरों के जीवन की रक्षा कर सकते हैं।
नगर पालिका सीएमओ होरी सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी सतीश शर्मा, आरटीओ प्रभारी विवेक सिन्हा के द्वारा यातायात के नियमो की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात सड़क संकेत तथा वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने की आवश्यकता को बताया गया।
32वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के दौरान यातायात जागरूकता से संबंधित स्लोगन, चित्रकला पेंटिंग एवं रंगोली का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कुल/स्काउड गाईड के बच्चे प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुये। उक्त स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम – रेशम साहू ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल, द्वितीय – कु कामेश्वरी साहू शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा, तृतीय – कु. ज्योति पाटिल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जेवरा एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम – कु. जानवी परमार ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल, द्वितीय – केशव साहू ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल, कु वेदिका सोनी ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल, तृतीय – कु. अपूर्वा परिहार ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय कन्या शाला बेमेतरा की कु. ज्योति साहू व चमेली यादव, दितीय स्थान पर कु. सुहानी साहू, तृतीय स्थान पर ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल बेमेतरा की कु. जयश्री वैष्णव एवं शासकीय कन्या शाला बेमेतरा की कु. मेघा चौहान रहे ।
गुड सेमेरिटन द्वारा किये गये सराहनीय कार्य – सडक दुर्घटना में आहत व्यक्तियों की मदद करने वाले अशोक दुबे उमरिया, राजेन्द्र यादव, फत्तेलाल पटेल, दिलिप यादव, लीलादास कोदव, मोहम्मद अखतर खान कोदवा, रिंकु शुक्ला खैरा, कमलेश देवांगन टेमरी, मारतंडेय ठाकुर नवागांव, रितुराज ठाकुर लिटीपुर, खिवराज धीवर भिंभौरी, बद्री निषाद कंडरका, रिंकु सिंह चौहान वार्ड नं. 04 नवागढ, सोम ठाकुर नवागढ, गुलशन सिंह ठाकुर नारायणपुर, शिव शंकर तिवारी मारो, अमित साहू सरदा, धन्नू साहू खर्रा, रूपसिंह राजपूत गातापार, मोहम्मद हुसैन खम्हरिया, रवि कोठारी परपोडी, आकाश राजपूत परपोडी को सम्मानित किया गया। उपरोक्त विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन में अध्यापको/ जिला संगठन आयुक्त बेमेतरा धनुष सिन्हा, शिक्षक /शिक्षिका शा.क.उ.मा.वि. बेमेतरा श्रीमती सुनिता सोनी, ज्ञानोदय पब्लिक स्कुल श्रीमती पूनम सलुजा, सरस्वती शिशु मंदिर गिरधारी लाल सिन्हा, शा.उ.मा.वि. बैजलपुर रेवाराम, शा.उ.मा.वि.खण्डसरा महेश साहू तथा एनजीओ लायनेस क्लब बेमेतरा से श्रीमती वर्षा गौतम, श्रीमती नृत्या साहू, श्रीमती ममता ताम्रकार, ललीता साहू, विनोद राघव, नीलम साहू के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
डॉक्टरो द्वारा वाहन चालको के स्वस्थ्य परीक्षण में विशेष योगदान – चिकित्सा अधिकारी बेमेतरा डॉ लीलाधर ठाकुर, नेत्र सहायक अधिकारी ओमकार चंद्राकर, एम.एल.टी विष्णु प्रसाद पटेल, स्टाप नर्स कु. पुष्पा साहू व छाया यादव, वार्ड ब्याय गौकरण साहू स्वास्थ्य विभाग बेमेतरा के द्वारा वाहन चालको के स्वस्थ्य परीक्षण शिविर में विशेष योगदान रहा। उपरोक्त सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत एवं सराहनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की समाप्ति पर एसडीओपी बेमेतरा शराजीव शर्मा ने आभार व्यक्त किया। तथा कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज बक्सी के द्वारा किया गया।
उक्त समापन समारोह में रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा, यातायात प्रभारी बेमेतरा निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि संतोष ध्रुर्वे, इंडियन पब्लिक स्कुल, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, शासकीय शिवलाल राठी उ. मा. वि., शास.आदर्श बालक उ. मा. वि., शा उ माध्य शाला जेवरा, सरस्वती शिशु मंदिर बेमेतरा के छात्र – छात्राए एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।