राजनांदगांव। शहर में स्कूल खुलने से पहले ही जिले के निजी स्कूल में बच्चों, परिजनों और स्कुल स्टाफ के लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। बुधवार को 2 बच्चे समेत 11 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव मिले थे, उसके बाद आज गुरुवार को भी 8 शिक्षक और उनके परिजन संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित मिले सभी स्टॉफ होम आइसोलेशन में है। इसके साथ ही स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
राजनांदगांव सीएमएचओ मिथलेश चौधरी ने बताया कि अभी युगांतर स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए गए है। वहां संक्रमित मिले स्टॉफ और बच्चों को क्वारेंनटाइन किया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक कक्षा वाली स्कूलों को खोलने का निर्देश दिया था. स्कूलों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य किया गया है। कैबिनेट मीटिंग के बाद इसकी घोषणा की गई थी।