सुशांत सिंह राजपूत और अक्षय कुमार की फिल्म में काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर ने 15 फरवरी को मुंबई के गोरेगांव में स्थित अपने घर पर कथित तौर पर खुदकुशी की। मरने से पहले एक्टर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लंबा-चौथा सुसाइड नोट लिखा था और वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी कंचन शर्मा और अपनी सास पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाया था।
वहीं बुधवार को संदीप का अंतिम संस्कार उनके कालका स्थित पैतृक निवास में हुआ। संदीप नाहर की लाश देख एक्टर की मां बिलख बिलख कर रोने लगीं। एक्टर की मां ने रोते-रोते कहा कि मेरा हीरो चला गया। अब मैं अपने बेटे से कैसे मिलूंगी, मुझे मुंबई घुमाने वाला चला गया।
बता दें एक्टर के पिता ने संदीप की पत्नी कंचन शर्मा और उनकी मां पर केस दर्ज कराया है। संदीप नाहर के मामले में उनकी पत्नी और सास के खिलाफ सेक्शन 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें बीते दिनों एक्टर के फेसबुक अकाउंट से उनका वीडियो और सुसाइट नोट डीलिट कर दिया है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा था कि संभव हो सकता है कि ये पोस्ट खुद फेसबुक ने ही अपनी पॉलिसी के तहत डिलीट की हो। उन्होंने कहा, ‘किसी आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत पर फेसबुक उसे डिलीट कर देता है, जांच चल रही है, पता लगाने की कोशिश है कि ये पोस्ट किसने और कब डिलीट की है।’
इतना ही नहीं संदीप नाहर के फेसबुक अकाउंट से 2020 के सभी पोस्ट डिलीट किए। आखिर किसने किया बड़ा सवाल? पुलिस का स्पष्ट कहना है कि उन्होंने इस मामले में अभी तक फेसबुक को भी कोई रिक्वेस्ट नही भेजी थी। ऐसे में वीडियो किसने डिलीट किया उसकी जांच चल रही है।