रायपुर। राजधानी में एनएसयूआई द्वारा पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर राजधानी के शास्त्री चौक पेट्रोल पंप में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हेमंत पाल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया एनएसयूआई की मांग है कि जिस प्रकार आज पूरे देश में पेट्रोल की दरें ₹100 हो गई है उसको देखते हुए आज आम इंसान इस मंदी के मार में बहुत ही ज्यादा परेशान है आज एक मध्यमवर्गीय परिवार पेट्रोल की और डीजल की कीमतें बढ़ने से उनके घर खर्चों में बहुत ज्यादा फर्क आ रहा है इसको लेकर आज एनएसयूआई ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे एनएसयूआई के पदाधिकारियों का साथ देने पहुंचे थे और पूरे प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और मीडिया के माध्यम से केंद्र में बैठी मोदी सरकार को पेट्रोल, डीजल के दाम को कम करने का आग्रह किया।।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव हेमंत पाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे लोगों के घर खर्च में और जो बाहर छात्र पढ़ रहे हैं उनको आने जाने में कॉलेज और स्कूल उसमें बहुत परेशानी हो रही है जैसे कि जब भी पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ते हैं तो हम देखते हैं कि अन्य वस्तुओं के भी दाम बढ़ रहे हैं तो आज हमने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और जो मोदी सरकार सरकार में आने से पहले पेट्रोल-डीजल को आधा करने की बात करती थी आज वही सरकार पेट्रोल डीजल की कीमतें इतिहास में पहली बार ₹100 पहुंच चुका है इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं यदि आने वाले समय में इसी प्रकार दाम बढ़ते रहें इससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो जाएगा और लोगों को इस महंगाई की मार से जूझना मुश्किल हो जाएगा।।
शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा महंगाई के लिए पूर्ण रूप से केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है मोदी सरकार का बस एक ही काम है हम दो हमारे दो को फायदा पहुंचाना इसी कड़ी में आज एनएसयूआई ने शास्त्री चौक के पेट्रोल पंप के सामने सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ओ केंद्र में बैठी मोदी सरकार को नींद से उठाने की कोशिश की यह एनएसयूआई का बहुत ही सराहनीय कदम था इसी तरह देश के सारे युवाओं को भी जागना चाहिए और इस कोकली और महंगाई बढ़ाने वाली सरकार को नींद से जगाना चाहिए।
यह कार्यक्रम मै प्रमुख रूप से शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं प्रदेश सचिव हेमंत पाल , जिला अध्यक्ष अमित शर्मा जी,वरुण तिवारी, जिला महासचिव निखिल वांजरी हरीओम् तिवारी महताब हुस्सैन, प्रशांत गोस्वामी ,केशव सिन्हा , देव निर्मलकर , जिला सयोजक पुनेश्वर लहरे , अंकित शर्मा , हरीश पटनायक , चिरंजीवी टंडन , किरन , तरुण , सागर,अभिषेक, वैभव मुजेवार , गवेश साहू , राहुल साहू आदि मौजूद थे।।