भिलाई। एटीएम में बिना तोड़फोड़ किए लाखों रुपए निकालने वाले गिरोह का पता चला है। यह गिरोह दूसरे से भाड़े पर एटीएम कार्ड लेता था और इस तरह से इसका इस्तेमाल करता था कि मशीन से पैसे भी निकल जाए और कार्डधारक की रकम भी ज्यों की त्यों बनी रहे ।ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। सभी हरियाणा से रहने वाले हैं। आरोपियों ने सितंबर और अक्टूबर में स्मृति नगर, नेहरु नगर और चरोदा स्थित निजी बैंक के एटीएम से 3.10 लाख निकाले थे। वे एटीएम को खोलने के लिए मास्टर चाबी साथ रखते थे। आरोपियों ने बताया कि ठगी करने के लिए वे शहर के बड़े होटल में रुकते थे, ताकि उन पर कोई शक ना करे। जालसाजी करने के बाद हवाई जहाज से वापस लौट जाते थे।
सुपेला पुलिस के मुताबिक आरोपी शाहरुख खान (27), उसका छोटा भाई आशिफ (23) और वसीम अकरम (21) तीनों निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह का मास्टर माइंड का नाम भी शाहरुख है। उसे रायपुर और दुर्ग पुलिस तलाश रही है। मुख्य आरोपी से की तलाश जारी है। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि जिन लोगों का कार्ड वे जालसाजी में उपयोग करते थे। वे लोग बैंक से क्लेम में ले चुके है। ट्रांजेक्शन के दौरान खाते से पैसा निकल जाता था। लेकिन मशीन में एरर बताने के बाद पैसा एटीएम से बाहर नहीं निकल पाता। इसका क्लेम भी लिया। अब इसकी भी जांच होगी।