जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में कश्मीर जैसी बर्फबारी हुई है। अलोरी में पूरा गांव कश्मीर जैसा नजर आ रहा है। चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। कई घरों का नुकसान हुआ है। बारिश के साथ ओले गिरने से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
बता दें कि गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। बगीचा, मनोरा क्षेत्र के 20 से ज्यादा गांव में बारिश हो रही है, जिसके चलते किसानों का फसला नुकसान हुआ है। पठारी क्षेत्रों में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। वहीं आज सुबह जशपुर के अलोरी गांव कश्मीर जैसा नजर आया।
AMAZING NEWS: जशपुर में दिखा कश्मीर जैसा नजारा, चारों तरफ बिछी बर्फ की चादर pic.twitter.com/cYc3oU4iau
— grandnews.in (@grandnewsindia) February 19, 2021
मौसम विभाग ने आगामी दो से तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है। बारिश और ओले के आसार के बीच बीते दो दिनों से बारिश का दौर जारी है। आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश और ओले को देखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने धान के सुरक्षा के निर्देश दिए हैं।