रायपुर। प्रदेश में स्कूल खुलते ही स्कूल स्टाॅफ के साथ बच्चों के संक्रमित होने का सिलसिला चल पड़ा है। राजनांदगांव में बच्चों सहित स्कूल स्टाॅफ के 20 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सूरजपुर और फिर अब सरगुजा के सैनिक स्कूल में 8 लोगों के पाॅजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है। इस मामले को लेकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना संक्रमण जब शून्य से सवा तीन लाख के आंकड़े को छू सकता है, तो इस वक्त जब हजारों लोग संक्रमित हैं, ऐसे में यह मान लेना कि ग्राफ केवल गिरेगा, चढ़ेगा नहीं यह बड़ी भूल होगी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने रामदेव के कोरोनिल की लाॅचिंग को लेकर कहा कि मेरी जानकारी में कुछ भी नहीं है, लेकिन केंद्र सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी और डब्लूएचओ के मापदंड़ों के मुताबिक लाॅंचिंग की जा रही है, तो उसकी उपयोगिता साबित होगी।
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्कूल खोले जाने के फैसले को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में काफी विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में स्कूलों को खोला जाए। उन्होंनें बताया कि सरकार पर कई तर्कों के साथ दबाव बढ़ता जा रहा था, इस वजह से समुचित व्यवस्था और सख्त निर्देशों के तहत ही स्कूलों को खोलने की अनुमति दी गई है, जिसमें अनिवार्यता को अलग रखा गया है। पर स्कूल और बच्चों को खुद की सुरक्षा का ख्याल रखना होगा, यह सबसे ज्यादा जरूरी है।
https://youtu.be/cAa01ARBQeI