गरियाबंद – चैम्बर चुनाव में व्यापारी एकता पैनल के बैनर तले मैदान में उतरे अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी निकेश बरड़िया और महामंत्री प्रत्याशी राजेश वासवानी ने शुक्रवार को जिले के राजिम ब्लाक का दौरा कर स्थानीय व्यापारियो से मिलकर व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन तथा चेम्बर के जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा भी मौजुद थे।
अध्यक्ष पद के दावेदार योगेश अग्रवाल ने व्यापारियो से चर्चा करते हुए कहा कि व्यापारियो के पक्ष में व्यापारी एकता पैनल ने हमेशा बेहतर कार्य किया है। उन्होने विश्वास दिलाते हुए कहा कि व्यापारी एकता पैनल को समर्थन मिलेगा तो व्यापारियो के हित, संरक्षण और सुविधा के लिए व्यापारी एकता पैनल हर संभव प्रयास करेंगा। छोटे से छोटे व्यापारियो के भी समस्याओ का गंभीरता से निराकरण किया जाएगा। व्यापारी हित के मुद्दो को पूरे दमखम और प्रमुखता के साथ शासन प्रशासन के बीच रखा जाएगा,
इस अवसर पर जिले में एकता पैनल के पक्ष मंे लगातार दौरा कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष रज्जु भाई मेमन ने कहा कि एकता पैनल के पक्ष में पूरे प्रदेशभर में जो लहर चल रही है उससे गरियाबंद भी अछुता नही है। गरियाबंद से भी सर्वाधिक मत एकता पैनल के पक्ष में मिलेंगे। वही जिला अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने कहा कि जिले के व्यापारियो में चुनाव को लेकर जबर्दस्त माहौल है। हमारा पूरा प्रयास है कि चुनाव में अधिक से अधिक व्यापारी एकता पैनल के पक्ष में वोट करेंगे। इस अवसर पर लालु मेघवानी, राजू सोनकर, राजेन्द्र सोनकर, मुन्ना भाई पारख, हेमनाथ साहू, अकरम भाई सहित राजिम के अन्य व्यापारी मौजुद थे।
बाक्स – पत्रकारो से चर्चा में अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने बताया कि हम गढ़बो नवा चेम्बर के थीम पर काम करेंगे। छोटे बड़े सभी व्यापारियो के लिए हम आॅनलाइन चेम्बर बाजार की शुरूआत करेंगे। इसके अलावा व्यापारियो के सभी प्रकार की समस्याओ के निराकरण के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी होगा जिसमें ना केवल व्यापार से जुड़ी अथवा चिकित्सा, बैंक, परिवहन सहित अन्य सभी समस्याओ के भी निराकरण का प्रयास होगा। उन्होने बताया कि चेम्बर बाजार के तहत छोटे छोटे व्यापारी भी अपना सामान आनलाइन बेच सकेंगे। इससे बाहरी आनलाइन मार्केट वालो का किनारा होगा, स्थानीय को लाभ मिलेगा। कहा कि चेम्बर के खुद के आनलाइन बाजार में भी सभी प्रकार की कैश सब्सिडी जैसी सुविधाए मिलेगी। यह व्यापारी हित में अब तक सबसे नया कदम होगा।