रायपुर। प्रदेश में जिसको को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही थी आखिरकार नतीजा भी वैसा ही सामने आ रहा है। संस्कारधानी राजनांदगांव में एक स्कूल के दो बच्चों सहित स्कूल स्टाफ के बीच लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद अब राजधानी में दो बच्चे तो सूरजपुर में दो बच्चों के संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। सूरजपुर में बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन राजधानी में पुष्टि नहीं की गई है।
बच्चों के स्कूल स्टाफ के संक्रमित होने के बाद इन स्कूलों को आगामी 14 दिनों के लिए बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है।
राजधानी सहित प्रदेश भर में स्कूलों को 15 फरवरी से खोलें जाने का निर्देश जारी किया गया था। आदेश पर स्कूल तो खुल गए लेकिन जिस तरह के परिणाम सामने आ रहे हैं उसे सुखद तो नहीं कहा जा सकता। फिलहाल यह शुरुआती नतीजे इसके बाद स्थितियां क्या हो सकती है इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि प्रदेश में हालात इस वक्त काबू में नहीं है। लिहाजा दुष्परिणाम ही सामने आएंगे।