गरियाबंद पुलिस कप्तान द्वारा लिया गया पुलिस जवानों का जनरल परेड़ जनरल परेड में 92 अधिकारी-कर्मचारी सरिक हुये ।
पुलिस कप्तान द्वारा दरबार के माध्यम से सुने पुलिस जनवानों की समस्या । जनरल परेड़ के दौरान पुलिस जवानों की वेश – भूषा उच्चकोटी , परेड कमांड , जवानों का स्काट ड्रील करने पर पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का नगद ईनाम एवं प्रशंसा दिया गया । पुलिस कप्तान द्वारा परेड़ के दौरान पुलिस जवानों को खुश रहने के दिये टिप्स भी दिए ।
परेड़ में पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्त स्टाफ सरिक हुये ।
गरियाबंद पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के द्वारा पुलिस जवानों का लिए जनरल परेड़ , परेड़ में | कुल 92 अधिकारी / कर्मचारी सरिक हुए । जनरल परेड़ के दौरान पुलिस जवानों की वेश – भूषा उच्चकोटी , परेड कमांड , जवानों का स्काट ड्रील करने पर पुलिस अधिकारी / कर्मचारियों का नगद ईनाम एवं प्रशंसा दिया गया । पुलिस कप्तान द्वारा परेड़ के पश्चात दरबार लिए दरबार में आरक्षक जितेन्द्र परिहार अपने परिवारीक समस्या को पुलिस कप्तान के समक्ष रखे जिसका समाधान किया गया साथ ही साथ आरक्षक अमृत लाल कलशिया के द्वारा घर बनाने के लिए पैसे के संबंध में गुजाशि किये जिसका समाधान किया गया एवं अन्य कर्मचारियों के द्वारा कुछ – कुछ समस्या बताये गये ।
जिसका तत्काल समाधान किया गया । दरबार के माध्यम से पुलिस कप्तान के द्वारा पुलिस जवानों को हमेश खुश रहने का टिप्स दिये एवं साथ ही प्रति – दिन अपने कार्या के अनुसार अपने दैनिक दिनचर्या से 01 घण्टा निकाल कर व्यायाम , खेल , योगा एवं अन्य एक्टीवेटी करने को कहा ।
परेड़ में पुलिस अधीक्षक गरियाबंद के साथ ही साथ संतोष महतो अति 0 पुलिस अधीक्षका गरियाबंद , उमेश राय रक्षित निरीक्षक जिला गरियाबंद , शिवेन्द्र राजपूत स्टेनो गरियाबंद एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त मिनिस्ट्रिी स्टाफ एवं जिला बल के अधिकारी कर्मचारी परेड़ में सरिक हुये ।