बेमेतरा/देवकर:- ज़िला बेमेतरा एवं अनुविभागीय लोक निर्माण विभाग साजा के अंतर्गत नगर देवकर निकटवर्ती ग्राम काँचरी में लगाया गया प्रवेश द्वार आज गिरने के सालभर बाद भी नही लग पाया है।जिससे पीडब्ल्यूडी विभाग की भारी किरकिरी हो रही है।जानकारी के मुताबिक ग्राम काँचरी के प्रवेश पर एक द्वार का निर्माण विभाग के जिम्मेदार अफसरों की देखरेख में हुआ था,जिसमे कुछ महीनों के बाद अचानक आयी आंधी तूफान से प्रवेश द्वार धराशायी होकर जमीन पर आ गिरी।जिसे विभाग की जिम्मेदार अफसरों की नाकामी कहे या मेहरबानी आजतक उस प्रवेश द्वार को खड़ा नही किया गया है।वही उस टूटे प्रवेश द्वार के अवशेष को समीप के ग्रामीण के यहां रखकर विभाग अपनी स्वयं की किरकिरी मचा रहा है।क्योंकि लोकनिर्माण विभाग की कार्यशैली का ऐसा नमूना देखकर लोगो के लिए चर्चे का विषय बन रहा है।जिम्मेदार अफसरों को चाहिए कि तत्काल उक्त प्रवेश द्वार की मरम्मत कराकर उसे पुनः उस स्थल पर खड़ा कर दिया जाए ताकि लोगो को चर्चे करने का अवसर न मिले।