रायपुर। भारत में मुंबई केवल आर्थिक राजधानी नहीं, बल्कि प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाला शहर भी है। छत्तीसगढ़ के हर कोने में प्रतिभाओं की भरमार है, लेकिन मंच नहीं मिलने की वजह से उनके भीतर की प्रतिभा निखरकर सामने नहीं आ पाती और उसका दम घुंट जाता है। पर कहा जाता है कि किस्मत कुछ लोगों को उनकी सही जगह तक पहुंचा देती है। शायद बस्तर गर्ल प्राची भी उनमें से ही एक है, जिसकी प्रतिभा को मंच भी मिल गया और उसके प्रदर्शन को पूरे देशभर से सराहना मिल रही है। दर्शक दीर्घा पर बैठे लोग जहां तालियों की गड़गड़ाहट से उसका स्वागत करते नहीं थक रहे हैं, तो जज भी अद्भूत प्रदर्शन को देखकर अभिभूत हैं।
दो राय नहीं कि प्राची की गुरु श्वेता वाॅरियर ने प्राची की प्रतिभा को बाहर लाने के लिए पर्याप्त मेहनत की है, जिसकी वजह से बस्तर गर्ल प्राची आज मुंबई में खुलकर प्रदर्शन कर पा रही है, अपनी कला से लोगों को परिचित करा पा रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=tA-j8Sb2oAs