धमतरी के रूद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोरम, खिड़कीटोला रोड में कारी देवता स्थल के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालात में मिला । ग्रामीण इसे जहां हाथियों की हरकत मान रहे हैं। वहीं वनविभाग युवक की मौत को हत्या मानकर चल रहा है। मुआवजे से पहले अब जांच की होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है।
इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि युवक का हाथियों ने कुचलकर मार दिया होगा क्योंकि आसपास इलाके में पिछले कई दिनों से हाथियों ने अपना डेरा जमाए हुआ है। हालांकि इस मामले में वन महकमें ने संदेह जताया कि यह हत्या का मामला भी हो सकता है।
https://youtu.be/oSq6iScaoWo
रुद्री के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला जिसके बाद जहां ग्रामीण इसे हाथियों के कुचलने की वजह से मौत होना बता रहे हैं। वहीं वन विभाग इसे हत्या का मामला मानकर जांच में जुटा है। वहीं हत्या का मामला बताए जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग पर उबल पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों के वाहनों को घंटो तक रोके रखा । काफी समझाईश बाद जब लोग शांत नही हुए अधिकारियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा। महीने भर से इलाके में चंदा नामक हथिनी सहित 18 हाथियों का दल विश्रामपुर के आसपास जंगलों में विचरण कर रहे है। इस दौरान हाथियों ने फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है। वनविभाग की टीम लगातार इन पर नजर भी रखे हुए हैं। लेकिन गुरूवार को एक युवक की मौत को हाथियों के उत्पात से जोड़कर देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि विश्रामपुर का रहने वाले युवक संजू मंडावी देर शाम भटगांव से अपने घर विश्रामपुर की ओर जा रहा था। लेकिन हाथियों ने उन्हे कुचलकर मार दिया ।
वन विभाग ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव के टुकड़े इकट्ठा किए और पंचनामा बनाया। वहीं पुलिस प्रशासन और एसडीएम की मौजूदगी में डीएफओ ने घटनास्थल का मुआयना किया और कहा कि घटना स्थल पर ना तो हाथियों के पैर के निशान मिले हैं और ना ही मलमूत्र इसलिए पुलिस इसकी जांच करेगी। वहीं मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीण डीएफओ की इस बात पर भड़क गए और जांच अधिकारियों की गाड़ी रोक दी।
अधिकारियों ने लोगों को समझाईश देते रहे है लेकिन उनकी किसी ने नही सुनी।ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे । वैसे इस मामले में अब जिला प्रशासन युवक के शव को फांरेसिंक जांच के लिए भेजे जाने की बात कह रहा है। वही प्रशासन ने जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ निर्णय पर पहुंचने की बात कही है ।