खेल अकादमी में प्रवेष के लिए चयन परीक्षण का आयोजन
कांकेर – खेल एवं युवा कल्याण विभाग बिलासपुर एवं रायपुर में खेल अकादमी में चयन के लिए जिला स्तरीय चयन परीक्षण शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में सुबह 9 बजे से आयोजित किया गया। चयन परीक्षण में जिले के सातों विकासखण्ड से 9 से 17 वर्ष आयुवर्ग के खिलाड़ी बालक-बालिकाओं ने चयन परीक्षण में सम्मिलित होकर मोटर एबिलिटि टेस्ट जिसमें ऊंचाई, वजन, वर्टिकल जम्प, शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, बाल थ्रो एवं 800 मीटर दौड़ का परीक्षण किया गया। इसके पश्चात् स्किल टेस्ट के खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, लम्बी कूद, गोला फेंक में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
प्रभारी खेल अधिकारी संजय जैन ने बताया की जिला में चयनित खिलाड़ियों को जिसमें हाॅकी के 10 बालक, 10 बालिका, एथलेटिक्स के 12 बालक 12 बालिका एवं तीरंदाजी के 6 बालक 6 बालिका राज्य स्तरीय चयन परीक्षण में सम्मिलित होंगे। चयनित खिलाड़ियो को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परीधान, प्लेईंग कीट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएॅ शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इस चयन प्रतियोगित को जिला स्तरीय चयन समिति व्यायाम शिक्षक एवं जिला खेल संघ के माध्यम से सम्पन्न कराया गया।