सीईओ ने अंतागढ़ में निर्माण कार्य, मनरेगा, आवास, स्वच्छ भारत मिशन एवं गोठान में मल्टीएक्टीविटी कार्यो की समीक्षा किया
कांकेर – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने अन्तागढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, गौठन अन्तर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक लिया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सरपंचों को 15वें वित्त अन्तर्गत अनटाईड फंड और टाईड फंड के खर्चे करने के लिए जानकारी दिया। प्रगतिरत सभी आंगनबाड़ीयों को शीघ्र पूर्ण करने व सभी कार्य एजेंसी को समय पर कार्य पूर्ण करने निर्देश दिये। मनरेगा योजनान्तर्गत सभी वन अधिकार पट्टाधारी हितग्राहीयों को 200 दिवस एवं विकलांग हितग्राहियों को भी प्राथमिकता से रोजगार दिया जाए। सभी सक्रिय जाॅब कार्डधारी को 150 दिनांे का रोजगार अनिवार्य रूप प्रदाय करने एवं नरवा के सभी कार्यो को समय पर पूर्ण करने निर्देश दिये।
ग्राम भैंसगांव में स्कूल में बन रहे शौचालय 02 वर्ष से अपूर्ण होने पर भैंसगांव सचिव को फटकार लगाते हुए तत्काल पूर्ण करने निर्देश दिये तथा समीक्षा बैठक में अनुपस्थित भैंसासूर व गोढबीनापाल के सचिव को कारण बताओ नोटिस देने निर्देशित किया। ग्राम पंचायत बंडापाल रोजगार सहायक के द्वारा शौचालय निर्माण व प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के राशि निकालकर गबन करने के कारण सेवा समाप्ति करने जनपद सीईओ को निर्देश दिये। सीईओ ने अच्छे गौठान का भ्रमण करने व गौठान का विकास करने निर्देश दिये। उक्त बैठक में जनपद पंचायत सीईओ गुप्ता, एपीओ मनरेगा, कार्यक्रम अधिकारी कांकेर, सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे।