इंडियन प्रीमियर लीग में पैसों की बारिश होती है और ये बात एक आंकड़े से साफ जाहिर हो जाती है। आइपीएल में अब तक 13 सीजन का आयोजन हो चुका है और अब इस साल 14वें सीजन का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इन सभी सीजन को मिलाकर खिलाड़ियों की सैलरी पर अब तक 6144 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं। आइपीएल के 14वें सीजन में खिलाड़ियों के लिए लगी बोली पर सभी टीमों ने मिलकर कुल 145.30 करोड़ रुपये खर्च किए और इसे मिलाकर ये आंकड़ा यहां तक पहुंच गया है।
आइपीएल 2021 सीजन के लिए चेन्नई में जो नीलामी हुई थी उसमें कुल 57 खिलाड़ियों को खरीदा गया जिसमें 22 ओवरसीज प्लेयर भी शामिल थे। आइपीेएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस लीग में कुल 789 खिलाड़ियों को आइपीएल का अनुबंध मिल चुका है और इसमें भारतीय खिलाड़ियों की हिस्सेदारी 56.7 प्रतिशत रही है। इनसाइड स्पोर्ट की खबर के मुताबिक इन खिलाड़ियों की सैलरी पर 6144 करोड़ खर्च हुए हैं। इन पैसों में सबसे ज्यादा हिस्सा भारतीय खिलाड़ियों का रहा है तो वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं तो तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि किस देश के खिलाड़ियों को कितने पैसे अब तक दिए गए हैं।
भारत- आइपीएल में भारतीय खिलाड़ियों को अब तक कुल 3433 करोड़ रुपये 14 सीजन में दिए गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया- आइपीेएल के 14 सीजन में अब तक कुल 94 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को 905.9 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
साउथ अफ्रीका- 56 खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका इस लीग में तीसरे नंबर पर है और इन खिलाड़ियों की सैलरी पर 458.54 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
न्यूजीलैंड- आइपीएल में अब तक 31 कीवी खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं और इनकी सैलरी पर कुल 211.6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
श्रीलंका- आइपीएल के 14वें सीजन को मिलाकर कुल 27 खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा बन चुके हैं। इन्हें सैलरी के रूप में 195.93 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
अफगानिस्तान- इस देश के चार खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया है जिन पर 58.4 करोड़ खर्च हुए हैं।
बांग्लादेश- बांग्लादेश के 6 खिलाड़ियों पर 34.78 करोड़ खर्च हुए हैं।
पाकिस्तान- पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने सिर्फ एक ही सीजन में हिस्सा लिया था और 11 खिलाड़ियों पर 12.84 करोड़ खर्च हुए थे।
नीदरलैंड- इस देश के 2 खिलाड़ियों पर 5.27 करोड़ खर्च हुए।
जिम्बाब्वे- इस देश के तीन खिलाड़ियों पर एक करोड़ खर्च हुआ।