मिराफ्लोरेस- कोरोना नियमों के पालन और उल्लंघन को लेकर कई रोचक मामले सामने आते हैं। कुछ मामले इस प्रकार के होते हैं जोकि चर्चा का विषय बन जाते हैं। पेरू के शहर मिराफ्लोरेस में कोरोना नियमों को लेकर अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल एक पुलिस अफसर को इस कारण सस्पेंड कर दिया क्योंकि उसने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वाली एक महिला पर जुर्माना करने की बजाय उसे किस करके छोड़ दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके चर्चा में आने के बाद पुलिस अफसर को बर्खास्त कर दिया गया।
इस घटना का वीडियो सामने आया है। बेशक उस पुलिसकर्मी का नाम सामने नहीं आया है लेकिन मिराफ्लोरेस जिले के सुरक्षा प्रभारी इब्रो रोड्रिगेज ने बताया, ‘मामला संज्ञान में आने के बाद हमारे मेयर लुइस मोलिना ने तुरंत उस अधिकारी को बर्खास्त करने का फैसला किया। वह अज्ञात महिला सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड नियमों का उल्लंघन कर रही थी और वो उसे ऐसा करने की इजाजत देते रहे। इतना ही नहीं, वह अपना मास्क उतारकर उसे ज्ञपेे भी करता है। लीमा के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसके चलते पुलिसकर्मी को कुछ वक्त के लिए नौकरी से बर्खास्त कर दिया है।