नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार पांचवे दिन इजाफा हुआ है। 16 फरवरी से कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 13,993 हजार नए कोरोना केस दर्ज किए गए और 101 लोगों की जान चली गई है. बीते दिन 10,307 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. अच्छी बात ये भी है कि बीते दिन 16 राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 77 हजार 387 हो गए हैं. कुल एक लाख 56 हजार 212 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ छह लाख 78 हजार 48 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 127 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं।
कोविड-19 टीकाकरण के मामले में अमेरिका और इंग्लैंड के बाद भारत, दुनिया भर में तीसरे स्थान पर है. 19 फरवरी तक देश भर में 1 करोड़ 7 लाख 15 हजार 204 स्वास्थ्यकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 5 लाख 27 हजार 197 लोगों को टीका लगा. टीके की दूसरी खुराक लेने वालों में से 58.20 फीसदी लोग सात राज्यों से हैं. अकेले कर्नाटक में 14.74 फीसदी (54,397 खुराक) इंजेक्शन लगे हैं. टीकाकरण के खिलाफ अस्पताल में भर्ती का प्रतिशत 0.0004 फीसदी है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘अभी तक कोरोना टीका से एक भी लोगों की मौत की सूचना मिली है। ‘
कोरोना से पिछले 24 घंटों में देश में 97 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के 16 राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये राज्य हैं- अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, सिक्किम, त्रिपुरा।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 19 फरवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 2 लाख 61 हजार 480 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7.86 सैंपल कल टेस्ट किए गए. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.42 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.30 फीसदी है. एक्टिव केस 1.27 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 16वां स्थान है।
India reports 13,993 new #COVID19 cases, 10,307 discharges, and 101 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,09,77,387
Total discharges: 1,06,78,048
Death toll: 1,56,212
Active cases: 1,43,127
Total Vaccination: 1,07,15,204 pic.twitter.com/MDnVeJzTZ8
— ANI (@ANI) February 20, 2021