रायपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग का फर्जी मेल आई-डी बनाकर रुपयों की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी [email protected] से फर्जी मेल आई-डी बनाकर एमबीबीएस सीटों के आबंटन एवं OVERSEAT SCHOLARSHIP के लिए तीस हजार शुल्क जमा करने संबंधी छात्रों को मेल भेज रहा था. सायबर सेल की टीम ने फर्जी मेल आई-डी की जांच करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने चांपा निवासी नवीन कुमार, राहुल मरकाम और अनिल कुमार धीवर से ठगी की थी.
दरअसल, चिकित्सा शिक्षा की शिकायत पर सायबर सेल की तकनीकी टीम ने मेल आई-डी की जांच की. इसमें मेल आई-डी पूरी तरह फर्जी होना पाया गया. वहीं सेल की जांच में मेल आई डी बनाने वाले अज्ञात व्यक्ति को चिन्हांकित करने में सफलता मिली.
आरोपी की पहचान ग्राम कोहरौद बरतोरी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर निवासी सूर्या रात्रे के रूप में की गई. जिस पर सायबर सेल की टीम बिलासपुर रवाना होकर आरोपी सूर्या रात्रे को पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी सूर्या रात्रे ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के नाम से फर्जी मेल आई-डी बनाना व रुपयों की मांग कर मेल छात्रों को भेजना स्वीकार किया गया.
आरोपी ने चांपा निवासी नवीन कुमार, राहुल मरकाम एवं अनिल कुमार धीवर से रुपए लिया है. आरोपी ने और किन-किन व्यक्तियों से रुपए लिए है इस संबंध में जांच व पूछताछ की जा रही है.