ग्वालियर। साइंस कालेज के सेप्टिक टैंक में शनिवार को शव मिला है। शव बुरी तरह से जला हुआ है। शव में से दुर्गंध आने के साथ कीड़े पड़ चुके थे। इसलिए आशंका है कि लाश आठ से दस दिन पुरानी है। शव इतना अधिक जला हुआ है कि यह मालूम नहीं पड़ रहा कि लाश किसी महिला की है या पुरूष की है। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मौजूदगी में शव को किसी तरह से टैंक से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को डाक्टरी परीक्षण के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया है। शुरुआती जांच में यह तय है कि अन्य किसी स्थान पर इस गुमनाम पुरूष या महिला की हत्या कर शव को जलाया है, उसके बाद लाश को यहां सेंप्टिक टैंक में ठिकाने लगाया गया है। पुलिस हत्या करने व शव को जलाने का स्थान तलाश कर रही है।
झांसी रोड थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि साइंस कालेज के पुराने ब्वायज हास्टल के पास वीरान क्षेत्र है। कटीली झाड़ियों के कारण आसपास का क्षेत्र जंगल जैसा दिखाई देता है। कालेज के आसपास रहने वाले लोग शनिवार की सुबह बकरिया चराने के लिए आए थे। पूरे क्षेत्र में दुर्गंध फैली हुई थी। सेप्टिक टैंक में झांककर देखने पर अवाक रह गए। टैंक में शव पड़ा हुआ था। दुर्गंध के कारण खड़ा होना मुश्किल था। चरवाहों ने सेप्टिक टैंक में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को अपनी निगरानी में ले लिया। फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट जीएस तिवारी को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने किसी तरह से शव को बाहर निकाला। लाश बुरी तरह से जली होने के कारण शव की पहचान ताे दूर ये तक पता नहीं चल रहा कि शव महिला का है या पुरूष का है। टीआइ ने बताया कि शव किसका है और हत्या कैसे हुई, इसका पता पीएम रिपोर्ट से लग सकता है।
शव को जलाने के स्थान की तलाशः
शव को सेप्टिक टैंक से निकलने के बाद पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पड़ताल करके पता लगाने का प्रयास किया है कि शव को टैंक के आसपास ही तो जलाया नहीं गया है। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस को शव को जलाए जाने का कोई स्पॉट नहीं मिला है।पुलिस ने फिलहाल शव को डेड हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है। पुुलिस पता लगा रही है कि क्षेत्र से कई महिला व पुरूष तो गायब नहीं है।
पिछले साल नाले के पाइप में मिले युवती के शव की अब तक नहीं हुई पहचानः
साइंस कालेज से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर राजा मानसिंह संगीत विश्वविद्यालय के पास बारिश के बाद नाले के पाइप में एक युवती का शव फंसा हुआ मिला था। युवती की भी हत्या हुई थी, लेकिन शव की आज तक पहचान नहीं होने के कारण युवती के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है।