नई दिल्ली । महंगाई से आम आदमी कराह रहा है और दूसरी ओर पेट्रोल, डीजल की कीमतों में रोजाना बढ़ोतरी जारी है। आज 20 फरवरी को लगातार 12 वे दिन 39 पैसे बढ़ गये पेट्रोल, डीजल के दाम ।
12 दिनों से लगातार बढ़ रहे दाम
पेट्रोल डीजल के दाम में ये 12 दिनों से लगातार जारी है इस महीने में अब तक 14 बार की जा चुकी है। ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के करीब पहुंच चुका है। मध्यप्रदेश के भोपाल शहर की बात करें तो XP Petrol 101.51 रुपये जबकि जयपुर में 99.88 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। पिछले 12 दिनों में पेट्रोल के दाम 03.28 रुपये बढ़ चुके हैं। इस साल जनवरी और फरवरी मे ही पेट्रोल 6.77 रुपये तक महंगा हो चुका है। वहीं इन 12 दिनों में डीजल 3.49 रुपये महंगा हो चुका है।
पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि कम से कम अगले कुछ महीनों के लिए तेल कीमतों से ज्यादा प्राथमिकता डिमांड रिकवरी को दी जानी चाहिए।
दरअसल, OPEC देशों के साथ हुई डील के बाद सऊदी अरब ने फरवरी और मार्च में 10 लाख बैरल रोजाना उत्पादन कटौती करने का फैसला किया, जिसके बाद से अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में उबाल देखने को मिल रहा है।
इसी वजह से कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया, जो कि एक साल से ज्यादा का उच्चतम स्तर है, जिसके चलते भारत में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया।
कहां है सबसे सस्ता पेट्रोल
जहां एक ओर भारत में पेट्रोल के दाम नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, वहीं कुछ देश ऐसे भी जहां पेट्रोल की कीमत इतनी कम है कि जिसे जानकार आप दंग रह जाएंगे। दरअसल वेनेजुएला में पेट्रोल की 1.45 रुपए प्रति लीटर है।
वहीं ईरान में 4.50 रुपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल मिल रहा है। इसके साथ ही अंगोला में 17.82 रुपए प्रति लीटर, अल्जीरिया में 25.15 रुपए प्रति लीटर और कुवैत में 25.26 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत है।
भारत के पड़ोसी देशो में पेट्रोल की कीमत
वहीं भारत के पड़ोसी देशों में भूटान में 49.56 रुपए प्रति लीटर, पाकिस्तान में 51.14 रुपए प्रति लीटर, श्रीलंका में 60.26 रुपए प्रति लीटर, नेपाल में 68.98 रुपए प्रति लीटर, बांग्लादेश में 76.41 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर पेट्रोल मिल रहा है। फिलहाल भारत की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपए प्रति लीटर है।
पेट्रोल-डीजल के दाम भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और चीन में हमारे यहां से बेहद सस्ता है। राजस्थान में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है और अब कई शहरों में शतक के करीब पहुंच रहा है। दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल ऑल टाइम हाई पर हैं।
वहीं अगर पड़ोसी देशों पर नजर डालें तो पाकिस्तान में भारत से आधे रेट पर पेट्रोल मिल रहा है। भूटान, नेपाल जैसे हमसे गरीब देशों में पेट्रोल-डीजल भारत के मुकाबले बेहद सस्ता है। पूरी दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल भारतीय रुपये के हिसाब से वेनेजुएला में 1.46 रुपये लीटर है तो सबसे महंगा हांगकांग में 172.66 रुपये लीटर।
भारत में तेल इतना महंगा इसलिए है क्योंकि उस पर टैक्स अधिक है। अलग-अलग राज्य वसूलते हैं अलग-अलग टैक्स केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी लगाने के अलावा राज्य सरकारें भी वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगाकर आपसे कमाती हैं।