नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंहगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ अखबारों की सुर्खियों को लगाकर तंज कसा है। उन्होंने जो तस्वीर साझा की है, उसमें महंगाई से जनता परेशान की बात कही जा रही है।
महँगाई का विकास! pic.twitter.com/xc0oaQXp3m
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 20, 2021
इस तस्वीर में लिखा है, महंगाई की मार, रसोई के बजट में लगी आग, महंगाई: डीजल के दामों में वृद्धि से माल की आवक प्रभावित, सब्जियों के दाम बढ़े, महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, बढ़ती महंगाई से लोग परेशान और कोरोना के साथ-साथ अब महंगाई से जूझ रही है जनता। यह पहला मौका नहीं जब राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा हो।
कृषि कानूनों को लेकर सरकार राहुल का मोदी सरकार पर हमला
इससे पहले राहुल गांधी ने तीन नये कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा था कि इनके कारण मंडिया खत्म हो जाएंगी और कृषि क्षेत्र कुछ बड़े उद्योगपतियों के नियंत्रण में चला जाएगा। राहुल गांधी ने कहा था कि इन कानूनों से भारत की खाद्य सुरक्षा प्रणाली खत्म हो जायेगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा।
उन्होंने दावा किया कि इन कानूनों से मंडियां खत्म हो जाएंगी और कृषि क्षेत्र कुछ बड़े उद्योगपतियों के नियंत्रण में चला जाएगा। कांग्रेस नेता ने कहा था कि इसका उद्देश्य मंडियां खत्म करने, असीमित जमाखोरी करने से संबंधित है और जब किसान अपनी उपज का सही दाम मांगेगा तो उसे अदालत में नहीं जाने दिया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा कि इन कानूनों के बाद देश का कृषि क्षेत्र दो-चार उद्योगपतियों के हाथ में चला जाएगा।