(पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्माणाधीन कार्य मे रात को सुनाई दे रहा बमवर्षक आवाज से जनता भयभीत व परेशान)
देवकर :- जिला व अनुविभागीय पीडब्ल्यूडी विभाग के सेतु सम्भाग राजनांदगांव द्वारा देवकर नगर पंचायत में सुरही नदी पर निर्माणाधीन पुल से सम्बंधित एक बड़ा मामला सुर्खियों में आ रहा है।जिसके नगरवासियों की माने तो रात के अन्धेरे में निर्माण कार्य हो रहा है।जिसकी बमवर्षक आवाज से आसपास के रहने वाले आम नागरिक काफी परेशान व चिन्तित है।वही नगरवासियों की नींद बीते कुछ दिन हराम है।क्योंकि जिम्मेदार ठेकेदार व अफसरों द्वारा पुल निर्माण कार्य को जल्दी पूर्ण करने के चक्कर मे सारे नियम कानून व मापदण्ड को ताक में रखकर कार्य किया जा रहा है।जिसका खामियाजा नगरवासियों सहित क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि सेतु सम्भाग द्वारा निर्माणाधीन इस पुल निर्माण कार्य को अगले कुछ माह में पूरा करना है।जिसके दबाव में वे मज़दूरों की दिन रात मेहनत लेकर अपनी विभाग की इतिश्री कराने की जुगत में है।क्योंकि इस कार्य को धीमी व कछुवे की चाल से कराने से नियत समय से ज्यादा लगने की आशंका है।जिससे बचने के लिए विभाग के जिम्मेदार अफसरों के दिशा-निर्देश धड़ल्ले से पूरे निर्माण सम्बन्धी नियम कानून को ताक में रखकर इस घटनाक्रम को अंजाम दिया जा रहा है।जिसका दुष्परिणाम नगरवासियों को सहना पड़ा रहा है।फिलहाल इस सम्बंध में जिम्मेदार प्रशासनिक विभाग के अफसरों को सुध लेकर ऐसे रातभर शोरगुल एवं बमवर्षक आवाज वाले कामो को बंद कराकर अपनी उत्तरदायित्व पूरा कर आम जनता को राहत देनी चाहिए।
*******
चूंकि इस सम्बंध में एक अज्ञात नगरवासी ने नाम न बताने के शर्त पर कहा कि रातभर बम गिरने बमवर्षक आवाजे आ रही थी।जिस पर उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो निकट सुरही नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था, जो कि बहुत ही आश्चर्यजनक बात है।क्योंकि शासकीय कार्य दिन में होते है सुना अब देवकर में रात के अंधेरे में चल रहा है।