दर्जनभर दुकानों से सजे चौपाटी से युवाओं को मिल रहा आजीविका का भरपूर साधन
(विधानसभा क्षेत्र के पांचों नगरीय क्षेत्र में से साजा में युवाओं का नया ट्रेंड)
बेमेतरा/साजा :- ज़िले के साजा नगर पंचायत में स्थानीय युवकों ने खाने-पीने के शौकीन लोगो के लिए एवं अपनी बेरोजगारी दूर कर आजीविका चलाने का बेहतरीन तरीका ढूंढ निकाला है।दर्जनभर युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत से नगर के जयस्तंभ चौक पर अलग अलग खान-पान के शाकाहारी दुकान को ठेले लगाकर चौपाटी सजा रहे है।जहाँ पर गरमा गरम लजीज व्यंजन को खाने-पीने लोग उमड़ रहे है।इससे स्थानीय स्तर पर जयस्तंभ चौक खान-पान की उपलब्धता के साथ रोजगार का केंद्र बन गया है।जो पूरे धमधा-साजा विधानसभा क्षेत्र के पांचों नगर पंचायत क्षेत्रों में दूर्लभ है।क्योंकि नगर में रात को चौपाटी के रूप में नगर-क्षेत्रवासियों के लिए उनकी खाने-पीने की सारी बड़ी एक ही जगह मौजूद हो तो बात ही कुछ और होती है।साजा नगरवासी इस चीज़ का भरपूर फायदा उठा रहे है।वर्तमान में चौपाटी शाम होते ही लोग अपने परिवार जनों व दोस्तो के साथ शाकाहारी व लजीज चीज़ खाने पीने में मशगूल हो जाते है।जिसमे समोसा, इडली, डोसा, सेनबीज, मोमोस, मन्चूरियन, वेज-पुलाव, गुपचुप, दही कचौड़ी, चाट, भेल, चना-बटर, पकौड़ा, हॉट कॉफी इत्यादि परोसकर नगर के युवा पैसा कमा रहे है।जिससे रोजगार के अभाव में बेरोजगार युवाओं का नया ट्रेंड बन गया है।जो कि अपनी हुनर को शहरी क्षेत्र में पलायन को मजबूर हुए बगैर स्थानीय क्षेत्र में रोजीरोटी चलाकर नगर की शान बढा रहे है।नगर के जय स्तम्भ चौक पर दुकान लगा रहे एक प्रतिष्ठित व्यापारी ने बताया कि यह चौपाटी में युवाओं को स्थानीय स्तर पर आजीविका चलाने का सरल साधन है।जिसके चलते यह ट्रेंड बनकर लोगो के चर्चे का विषय बन गया है।