रायपुर। छत्तीसगढ़ का बजट 1 मार्च को पेश होगा। कल से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले कल राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अभिभाषण पर चर्चा होगी। 1 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे, जबकि 2 और 3 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 12.30 बजे मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बजट सत्र की जानकारी दी। 22 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा। इस बार बजट सत्र के लिए 2350 सवाल लगाये गये हैं। जिनमें 1226 तारांकित और 1088 आतारांकित सवाल हैं। वहीं स्थगन की 24 सूचनाएं भी लगायी गयी है। वहीं 117 ध्यानाकर्षण की भी सूचना विधानसभा सचिवालय को मिली है। शून्यकाल के लिए 28 याचिका भी अभी तक प्राप्त हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक बजट पर 2 और 3 मार्च को सामान्य चर्चा के बाद अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हो जायेगी।