नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक और बैंक के खिलाफ कार्रवाई की है। यह बैंक है कर्नाटक का डेक्कन अरबन को-अपरेटिव बैंक लिमिटेड। आरबीआई ने हालात को देखते हुए डेक्कन अरबन को-अपरेटिव बैंक पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं।
बैंकों का कोई खाताधारक 1000 रुपए से अधिक की निकासी नहीं कर पाएगा। साथ ही बैंक अब किसी को लोन नहीं दे पाएगा। अगले आदेश तक बैंक को आरबीआई के दिशानिर्देशों के तहत ही काम करना होगा। आरबीआई के मुताबिक, डेक्कन अरबन को-अपरेटिव बैंक की वित्तीय स्थिति की जांच की जा रही है और इसके बाद ही बैंक के भविष्य का फैसला किया जाएगा।