देश में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। महाराष्ट्र में हालात दिनों-दिन बिगड़ते जा रहे हैं। बेकाबू होते कोरोना संक्रमण को देखकर उद्धव सरकार के माथे पर बल पड़ गया है। लिहाजा उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें, सार्वजनिक जगहों पर भीड़ ना बढ़ाए, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करें और मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो टूक यह भी कहा है कि यदि नियमों की अनदेखी की जाती है और संक्रमण की रफ्तार नहीं टूटती है, तो बगैर समय गवाएं लाॅक डाउन का निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि महाराष्ट्र में रविवार को 7 हजार नए संक्रमित लोगों की पहचान हुई है, तो 35 लोग मौत की आगोश में समा गए हैं। मुंबई के साथ ही नागपुर में हालात काफी ज्यादा खराब हो चुके हैं, जिसके चलते होटल-रेस्टारेंट में क्षमता 50 फीसदी तय कर दी है, तो समय भी तय कर दिया गया है।