देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आग लगी हुई है। इस मुद्दे को लेकर देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां पर कार्यकर्ताओं ने मोर्चा संभाला है, और जहां विपक्ष में बैठी है, वहां विधायकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। ऐसे में मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायकों ने साइकिल से विधानसभा जाने का ऐलान किया है। इस पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि साइकिल में जाएं, गधे में जाएं, घोड़े पर जाएं यह कांग्रेस को तय करना है।
विधानसभा उपाध्यक्ष पद को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह परंपरा कांग्रेस ने शुरू की है, बीजेपी ने परंपरा का निर्वाहन किया है। हमारी बहुमत की सरकार है, अल्पमत की सरकार नहीं है। ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दीदी का सादगी का नाटक सबके सामने आ चुका है, कोयले की दलाली में हाथ काले हो चुके हैं।