रायपुर। मेकाहारा अस्पताल आए दिन अपने विवादों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। इस बार एक जेल प्रहरी ने डॉक्टर से मारपीट की है। घटना के बाद डीन और सीटी एसपी समेत आला अधिकारी की बैठक चल रही है। अस्पताल में डॉक्टरों ने काम रोक दिया है। जेल प्रहरी शत्रुघ्न राव ने लैब टेक्निशियन से विवाद करते हुए मारपीट की है।
सूत्रों के मुताबिक जेल प्रहरी शत्रुघ्न राव दंतेवाड़ा से नक्सली कैदी को उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल लेकर आया था। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जांच के लिए अस्पताल में भटकता रहा। इस बात से नाराज हो कर प्रहरी ने डॉक्टर को इलाज जल्दी करने की बात कही। जिसके बाद मौजूद लैब टेक्नीशियन ने प्रहरी से बद्स्लुखी करने लगा। कैदी की जांच कराने आए प्रहरी का सब्र टूट गया और गाली गलौज करते हुए, टेक्नीशियन की धुलाई कर दी। घटना के बाद प्रहरी ने माफ़ी मांगी है। घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने डीन ऑफिस के समाने खड़े हो कर आज काम बंद करने की बात कही है। अस्पताल के डीन डॉ विष्णु दत्त, एएसपी सिटी लखन पटले, सीएसपी आंजनेय वार्ष्णेय,सहित अस्पताल और पुलिस के अधिकारी के बीच बैठक चल रही है।