जशपुर। जिले के कुंजारा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ बाराती लेकर जा रही सवारी बस में भीषण आग लग गई। राहत की खबर यह है कि आग लगने से पहले ही बस में सवार सभी बाराती बस से उतर गए थे। लेकिन सवारियों के उतरते ही बस में आग की लपट तेज हो गयी और ब्लास्ट होने लगा।
मिली जानकारी के मुताबिक यात्री बस श्री टोली से बारात लेकर जक रही थी तभी कुंजारा से पहले जंगल मे अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया । बस से धुआं निकलते ही बारीतियो में खलबली मच गई और सभी आनन फानन में बस से उतरने लग गए।बाराती बस से तो उतर गए लेकिन तबतक बस में आग लग चुकी थी और आग लगने के चलते बस से ब्लास्ट होना शुरू हो गया।