आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन और छग प्रदेश टेनिस संघ ने गोंडवाना कप आल इंडिया मेंस टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में किया है।जिसमे विजेता टीम को ढाई लाख रुपए की राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट का आयोजन 22 फरवरी से 26 फरवरी तक यूनियन क्लब,छत्तीसगढ़ क्लब में किया जा रहा है। जिसमे मेन्स सिंगल्स के मैच यूनियन क्लब और छत्तीसगढ़ क्लब में आरंभ हुआ।
इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा है । वही प्रवीन नायक जो व्हाइट बेज रेफ़री है उनको सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है । जिसकी जानकारी टूर्नामेंट के को-ऑर्डिनेटर रूपेन्द्र सिंह चौहान ने दी ।
पहले दिन के खेल परिणाम इस प्रकार है
इशक़ इकबाल बंगाल) ने धीरज (तमिलनाडु) को 6-2,6-2से, राघव जयसिंघानी(मप्र) ने मोहित भारद्वाज(दिल्ली) को 6-4,6-1से, मोहित मयूर जयप्रकाश (तमिलनाडु) ने यश चौरसिया (दिल्ली)को 6-1,6-2 से,लोहित आकाश(तमिलनाडु) ने ओमिन्दर बयसोया(हरियाणा) को6-0,6-1से,द्रोणा वालिया (उत्तराखंड) ने अंकित चोपड़ा(पंजाब) को 6-7(5),6-0,6-4 से,सार्थक सूडान(दिल्ली) ने अथर्व शर्मा (महाराष्ट्र)को4-6,6-2,6-0से,चंद्रिल सूद (पंजाब) ने सुहित लंकारेड्डी (तेलंगाना) को 6-2,6-0से,रोहन मेहरा (दिल्ली) ने परीक्षित सोमानी (आसाम) को 6-2,6-4से,माधविन कामथ (गुजरात) ने शुभम मल्होत्रा (दिल्ली) को 6-3,6-3 से,विष्णु वर्धन (तेलंगाना) ने भरत नीशोक (तमिलनाडु) को 7-6(5),7-6(4) से,यश यादव(मप्र) ने चिन्मय देव चौहान(उत्तराखंड) को4-6,6-1,6-3से,पारस दाहिया 2 (हरियाणा) ने संदेश कुराले (महाराष्ट्र) को 6-2,6-2 से, करन सिंह(हरियाणा) नेे लक्ष्षित सूद 3(पंजाब) को 3-6,7-5,6-4से हराकर बड़ा उलटफेर किया और प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।