कवर्धा। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आगामी 27 फरवरी को भोरमदेव महोत्सव स्थल पर सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् पात्रताधारी कन्याओं का सामूहिक विवाह के लिए पंजीयन प्रारंभ कर दिया गया है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत गरीबी रेखा अंतर्गत जीवनयापन करने वाले परिवार अथवा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना के तहत् राशन कार्डधारी हितग्राहियों के परिवारों की 18 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित कन्याओं का सामुहिक विवाह कार्यक्रम के तहत् कराया जाता है। वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए। वित्तीय वर्ष 2020-21 में इस योजना के तहत् पात्रताधारी कन्याओं का विवाह 27 फरवरी को भोेरमदेव परिसर बोड़ला में किया जाना प्रस्तावित है। इसके तहत् कन्याओं का पंजीयन महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालयों क्रमशः एकीकृत बाल विकास परियोजना तरेगांव जंगल, चिल्फी, पंडरिया, कुकदरु, कुण्ड़ा, कवर्धा, दशरंगपुर एवं सहसपुर लोहारा में 25 फरवरी 2021 तक किया जा रहा है। ऐसे परिवार जो उपरोक्तानुसार पात्रता रखते है, वे अपना पंजीयन करा सकते है। उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् नवविवाहित जोड़ों को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्रीयां जैसे कूकर, बर्तन गद्दा, आलमीरा, पंखा, वैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र बिछिया,पायल, श्रृंगार सामग्रियां आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते है।इसके अतिरिक्त विवाह का आयोजन शासकीय स्तर पर किया जाता है। निर्धारित तिथि तक पंजीकृत जोड़ो का विवाह कराया जाना संभंव होगा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत् निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।