बेमेतरा:- ज़िले के ग्रामीण इलाकों में स्थित खेतो में इन दिनों बन्दरो का खूब आतंक देखने को मिल रहा है।आलम यह है कि वानरों का समूह रहवासी इलाको छोड़कर दर्जनों की तादाद में झुंड बनाकर भोजन की तलाश में खेतों के रुख कर रहे है और वहां खेतो में पहुंचकर फसल सुरक्षक यानी काक भगोड़ा न होने के अभाव में उस पर लगी फसलों को चट कर रहे है तो वही काफी नुकसान भी पहुंचा रहे है, जो किसानों के लिए चिंता का सबब बन गया है।गौरतलब हो कि वर्तमान में गर्मी का सीजन लगने के साथ साथ रबी की फसलों व सब्जियों के काटने व तोड़ने का समय है।फसलों के पक जाने से यह वानरों के लिए खाने योग्य बन गया है,जिसकी तलाश में वानरों का समूह भटककर खेतो में जाकर फसलों को हानि पहुंचा रहे है।