बेमेतरा/ देवकर –संकुल केन्द्र मोहगांव मे विकास खंड शिक्षा में कक्षा तीसरी, चौथी, पांचवीं पढ़ाने वाले शिक्षकों का पांच दिवसीय सरल प्रशिक्षण रखा गया। जिसमें दो दिन हिन्दी,दो दिन गणित विषय पर चर्चा परिचर्चा किया गया। जिसकेअंतर्गत लाल घर नीना घर ,हरा घर,पर बच्चों को स्तर अनुसार रखना।स्तर की जांच कैसे करें। आनलाइन रिकॉर्ड कैसे भरें। बेसलाइन जांच, मध्य जांच व अंतिम जांच के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
गणित विषय में अंक पहचान, संख्या पहचान,घटाव,भाग कैसे सिखाएं बताया गया।
प्रशिक्षण का का उद्देश्य सतप्रतिशत बच्चों को समझ के साथ कहानी पढ़ सकना व गणित में भाग के सवाल को हल कर सकना है।
उक्त प्रशिक्षण में संकुल केन्द्र मोहगांव से 22 व संकुल केन्द्र देऊरगांव से 13 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
मास्टर ट्रेनर माखन लाल वर्मा संकुल समन्वयक मोहगांव ने प्रशिक्षण दिया।