खरोरा। आफ्ट (एशियन अकादमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन) विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोच बदलो समाज बदलेगा अभियान के तहत रायगढ़ जिले के देवगढ़ वह बरगोड़ा में निवास करने वाले आदिवासियों के साथ रूबरू हुए | छात्रों ने उन्हें अपने हक के प्रति सजग रहने वह अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए जागरूक किया | छात्रों ने आदिवासियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को भी समझाने का प्रयास किया | छात्रों ने आदिवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, रोजगार गारंटी योजना, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, विद्यार्थी कल्याण योजना जैसे और भी कई योजनाओ का कैसे लाभ उठाएं उसको बारीकी से समझाने का प्रयास किया |आदिवासी छात्रों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पैसे की कमी होने पर विद्यालक्ष्मी जैसी योजनाओं के भी बारे में समझाने का प्रयास किया | छात्रों को भी आदिवासियों से उनके रहन-सहन खान-पान जैसी जानकारी इकट्ठा करने में मदद मिली | विश्वविद्यालय की निर्देशिका डॉ. शिखा वर्मा कस्यप व शिक्षक सोमनाथ साहू से प्रेरणा लेकर छात्र अविनाश दुबे, अरुण नगर, वाणी व कौशल बेहरा ने सोच बदलो समाज बदलेगा के तहत यह कार्य किए |