कोयंबूटर। 21 फरवरी (भाषा) सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दिख रहा है कि तमिलनाडु में कोयंबूटर के पास थेक्कमपत्ती में एक शिविर में दो महावतों द्वारा एक हाथी के साथ कथित रुप से बुरा बर्ताव किया जा रहा है। इस बाबत एक महावत को निलंबित कर दिया गया है। यह वीडियो हाथियों से संबंधित एक शिविर में गए एक आंगतुक ने बनाया था, जिसमें दिख रहा है कि व्यक्ति डंडे से हाथी के पैरों को पीट रहे हैं जबकि पशु दर्द से कराह रहा है। इसकी लोगों और वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने आलोचना की है। बताया जाता है कि हाथी श्रीविल्लीपुतुर मंदिर का है। वायरल वीडियो के मुताबिक, उसे पेड़ से बांधा गया था और पीटा जा रहा था। हिंदू धार्मिक एवं चेरिटेबल धर्मार्थ विभाग 48 दिन के इस शिविर का आयोजन करता है। संपर्क करने पर विभाग के एक सूत्र ने बताया कि उच्च अधिकारियों ने भी वीडियो देखा है और एक महावत को विभागीय जांच लंबित रहने तक निलंबित कर दिया गया है।
Video surfaces of two mahouts attacking an #elephant at the #Thekkampatti rejuvenation camp for temple and mutt elephants in #Coimbatore. HR&CE Department to conduct an inquiry into the incident. @THChennai @OfficeofminSSR pic.twitter.com/sajTFOEmR6
— Akileish (@Akileish) February 21, 2021